हैकर्स के निशाने पर वीडिओ गेम्स :-
हैकर्स ने अब वीडियो गेम्स को निशाना बनाते हुए माइक्रोसाफ्ट के विंडो आपरेटिंग सिस्टम के सहारे स्मार्टफोन पर चलने वाले वीडियो गेम्स में वायरस डाल दिया है।
मोबाइल फोन सेटों को वायरस से सुरक्षित रखने का साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी लुकआउट के मुताबिक वायरस के कारण मोबाइल पर चलने वाले दो प्रमुख वीडियो गेम थ्री डी एंटी टेरेरिस्ट और पीडीए पोकर आर्ट पर असर पडा़ है। सबसे खतरनाक बात यह है कि वायरस से संक्रमित इन वीडियो गेम्स को चलाते ही मोबाइल नंबर सोमालिया, इटली और अन्य देशों से कनेक्ट हो जाता है। गेम खेलने वाले को इसका पता तब चलता है जब उसके पास सैकड़ों डॉलर का फोन बिल आता है।
लुकआउट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान हेरिंग के मुताबिक हैकर्स स्मार्टफोन को इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि एप्पल के आईफोन और गूगल्स के एंड्रायल आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले ऐसे मोबाइल सेटों की बिक्री बेतहाशा बढ़ती जा रही है।